मुद्रा योजना में ऋण लेकर करें सपने साकार


भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को प्रोत्साहित करने, लोगों को मुद्रा योजना की पूर्ण जानकारी देने एवं मुद्रा योजना में ऋण प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु शिविर लगाने की सतत श्रंखला में आज भारतीय स्टेट बैंक की सुल्तानपुर एवं कस्तूरबा नगर शाखाओं द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया । इन शिविरों में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया जिन्हें नए व्यवसाय को प्रारंभ करने एवं जारी व्यवसाय में वृद्धि हेतु प्रोत्साहित करने हेतु योजना की पूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं ऋण के लिए आवेदन फॉर्म दिये गए ।
क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अवगत करवाया कि मुद्रा योजना में शिशु, किशोर तथा तरुण, तीन श्रेणियों में पचास हज़ार से दस लाख तक का ऋण प्रदान किया जाता हैं । इस योजना की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें बिना किसी प्रतिभूति के ऋण दिया जाता है । श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि मुद्रा योजना को सफल बनाने के लिए इस प्रकार के शिविर, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा भविष्य में भी लगाए जाते रहेंगे । उन्होंने बताया कि जिस किसी व्यापारी को ऋण की आवश्यकता हो, वह अपने क्षेत्र की भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा से संपर्क कर आवेदन प्रस्तुत करें और व्यापार में दिन दुगुनी रात चौगुणी वृद्धि करें


टिप्पणियाँ