छात्रों ने रंगोली बनाकर मतदान हेतु किया जागरूक।


निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत  जिलानिर्वाचन अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर डीआईओएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह जनपद के सभी विद्यालयों में छात्रों एवं अध्यापकों को मतदान हेतु जागरूक किया जाए  ताकि गोरखपुर जनपद में शत-प्रतिशत मतदान हो उसी के क्रम में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में  कॉलेज के छात्रों ने  रंगोली बनाकर  कॉलेज के  सभी छात्रों व  अध्यापकों को  जागरूक करने का कार्य किया।  प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 19 मई को  अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जागरूक मतदाता तथा राष्ट्र निर्माण में अपना भागीदारी सुनिश्चित करें। तत्पश्चात जागरूकता हेतु  प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने छात्रों व अध्यापकों को शपथ  दिलाया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करे छात्रों व अध्यापकों ने कहा कि 19 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने अगल-बगल के लोगों को मतदान हेतु जागरूक करेंगे।


टिप्पणियाँ