अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति ने किया दिल्ली में 7 स्थानों पर नाकाबंदी

अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के बैनर तले आज विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली के 7 स्थानों पर नाकाबंदी की गई। उल्लेखनीय है कि पृथक मिथिला राज्य की मांग को लेकर यह नाकाबंदी की गई। जिसमें  मैथिली भाषा को संवैधानिक दर्जा देने, देशभर में मिथिलावासियों के साथ दोयम दर्जे के नागरिक व्यवहार व उपहास, मिथिला में एम्स की स्थापना की मांग को लेकर यह नाकाबंदी आयोजित की गई। दिल्ली के जिन स्थानों पर यह नाकाबंदी की गई वह आईटीओ, राज घाट, आश्रम, निरंकारी चौक बुरारी, आजादपुर, रजौरी गार्डन व पंजाबी बाग शामिल है।

इस नाकाबंदी में मुख्य रूप से अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के अंतरराष्ट्रीय संयोजक प्रोफेसर अमरेंद्र झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण चंद्र झा, इंजीनियर शिशिर झा ( राष्ट्रीय प्रवक्ता ) ,हीरालाल प्रधान, रविंद्र मिश्रा, हरेकांत झा,रत्न ठाकुर, नीलांबर कुमार, अरुण पाण्डेय, मदन झा  ( संयोजक नोएडा), सुभाष चंद्र झा आदि शामिल थे।

टिप्पणियाँ