आपराधिक प्रत्याशी को टिकट देने वाली पार्टी का बहिष्कार करें

भारतीय मतदाता संगठन राजनीति में आपराधिक वृत्ति के लोगों को सताधरी नहीं बनाने के लिए अनेक वर्षों से मुहिम चला रही है। भारतीय मतदाता संगठन सभी मतदाताओं से निवेदन करता है कि अपराधी व्यक्ति को वोट ‘न’दें। अपराधी रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को और जो पार्टी  आपराधिक व्यक्ति को टिकट देती है उस पार्टी का बहिष्कार करें। अपने क्षेत्र में किसी अच्छे योग्य, सज्जन एवं निःस्वार्थी व्यक्ति को ऐसी पार्टियों के खिलाफ खड़ा करें और उसे जीत भी दिलायें। राजनैतिक पार्टियां और सरकार (चाहें किसी भी पार्टी की हो) इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद गुमशुम है। अनेक रिपोर्टों और मतदाताओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों के निवेदन के बावजूद राजनैतिक पार्टियां गुमशुम हैं। सिर्फ मतदाता ही आपराधिक वृत्ति के लोगों को हरा सकते हैं और हराने के साथ-साथ सुयोग्य, सुशील, चरित्रवान, निष्पक्ष, क्षेत्र की समस्याओं को हल करने वाले व्यक्ति को अपने क्षेत्र से सभी मतदाता मिल कर उस व्यक्ति को निर्दलीय खड़ा करें और जिताये। प्रत्येक क्षेत्र के प्रबद्ध नागरिकों और मीडिया के लोगों से निवेदन है कि ऐसे लोगों को निर्दलीय खड़ा करके आपराधिक  वृत्ति की पार्टी और उनके प्रत्याशियों को करारा जवाब दें। लोकतन्त्र की असली विजय तभी होगी।                      


टिप्पणियाँ