एनएचपीसी में वेतन संशोधन संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर संपन्‍न


एनएचपीसी, भारत की अग्रणी जल विद्युत कंपनी और इसके शीर्ष स्तर के यूनियन प्रतिनिधियों के बीच 12 फरवरी, 2019 को कामगारों के वेतन संशोधन संबंधी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर  हस्ताक्षर कर लिए गए हैं। श्री एन. के. जैन, निदेशक (कार्मिक), श्री अविनाश कुमार, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), श्री विजय कुमार, कार्यपालक निदेशक (वित्त) और एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एनएचपीसी की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री एन.के. जैन, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी ने कहा, “वेतन संशोधन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना एनएचपीसी कर्मचारी नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्‍साहै। यह एनएचपीसी की सभी स्तरों पर सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी नीतियों को लागू करने और उनके हितों का ध्यान रखने की संगठन की पूर्ण प्रतिबद्धता को दर्शाता है।‘


वेतन करार की अवधि (01.01.2017 से प्रभावी) दस (10) वर्ष की अवधि यानी 31.12.2026 तक होगी । इस वेतन समझौते से एनएचपीसी के लगभग 4,500कामगार लाभान्वित होंगे। यह समझौता ज्ञापन 01.01.2017 से कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान और भत्ते के लिए मार्ग प्रशस्त करता है। इस समझौता ज्ञापन कीएनएचपीसी लिमिटेड के सभी कर्मचारियों द्वारा सराहना की गई है।


इसमें शीर्ष स्तर के यूनियनों का प्रतिनिधित्व श्री आर.सी. खुंटिया, अध्यक्ष, ऑल  इंडिया एनएचपीसी इंपलाईसज फैड्रेशन, श्री एच. महादेवन, अध्यक्ष, ऑल इंडिया एनएचपीसी इंपलाईसज एंड वर्कर्स काउंसिल, श्री जगदीश चंद्र बाजपेयी, अध्यक्ष, एनएचपीसी कर्मचारी महासंघ, श्री एन.के. डोगरा, अध्यक्ष, ऑल इंडिया एनएचपीसीइंपलाईसज फ्रंट और श्री देवाशीष मइत्रा, उपाध्यक्ष, नेशनल कोर्डिनेशन ऑफ एनएचपीसी इंपलाईसज यूनियन द्वारा अन्य पदाधिकारियों के साथ किया गया ।


टिप्पणियाँ