डिज़ाइन को दूसरो तक पहुँचाने का अच्छा माध्यम है सोशल मीडिया


फैशन  वही है जो आपको आकर्षक दिखाए 
























































आजकल अपने डिज़ाइन को दूसरो तक पहुँचाने का बहुत ही अच्छा माध्यम है सोशल मीडिया, आज आप जो कुछ भी डिज़ाइन करते है उसे मार्किट तक पहुँचाने के लिए आपको ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ता, अगर वो अच्छी, ट्रेंडी और अट्रैक्टिव होगी तो मार्किट में ज़रूर चलेगी यह कहना था फैशन के छात्रों को आजकल के फैशन के टिप्स देते हुए संजीव मंगलानी का जो तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक के दुसरे दिन छात्रों को सम्बोधित करने पहुंचे।  इस अवसर पर कई जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया जिसमे मुख्य है बुल्गारिया की राजदूत एलोनोरा दिमित्रोव, मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलिकी, मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, भाजपा नेता कुलजीत चहल, कल्पना परिधान के संजीव मंगलानी, लेडी इरविन कॉलेज की  शिक्षाविद  रितु माथुर, डिजाइनररिंकू श्रॉफशिक्षाविद आदित्य विज, डिजाइनर अयान और मिताली भटनागर। 

एलोनोरा दिमित्रोव ने कहा की जैसे भारत में चटक रंगो और आभूषणों को पसंद किया जाता है वैसे है हम बुल्गारिया में ज्यादातर चटक रंगो को एहमियत देते है जो हमे सुन्दर दिखाता है। मोहम्मद मलिकी ने कहा की मोरक्को में ज्यादातर लॉन्ग ड्रेसेस का चलन है जो आपको पूरी तरह ढकता है और एक अलग पहचान देता है। संदीप मारवाह ने कहा इस वीक में हम फैशन शो, वर्कशॉप, आर्ट प्रदर्शनी और मास्टर क्लास दे रहे है जिससे छात्रों को काफी कुछ जानने को मिलेगा और मुझे बहुत ख़ुशी है की आज हमारे प्रांगण में इतनी बड़ी बड़ी महान हस्तियां पधारी है। कुलजीत चहल ने कहा की राजनीति में तो गिनी चुनी ही ड्रेसेस आप पहन सकते हो महिलाये साडी और पुरुष कुर्ता पजामा और जैकेट, यह बात और है की अब इसमें भी बहुत डिज़ाइन आ चुके है।  आदित्य विज ने कहा अपने आप में विविधता लाने का प्रयास करें और वह पॉजिटिव होनी चाहिए जो आपको और आपके व्यक्तित्व को आकर्षक दिखाए। रितु माथुर ने बताया की किसी भी डिज़ाइन को जब भी हम सोचते है तो सबसे पहले जो भी चीज़ दिमाग में आती है वो है उनके रंग।  किसी भी ड्रेस, फुटवियर, जेवेलरी में रंगो का बहुत ही महत्व है और वही हमे उनसे जोड़ते है।  मिताली भटनागर के कहा की ऑउटफिट ऐसा होना चाहिए जिसे आप एक बार ही पहन कर बोर न हो, मैं ज्यादातर ट्रेडिशनल ड्रेसेस पर फोकस करती हूँ। अयान भटनागर ने कहा की हम हमेशा ऐसी ड्रेसेस डिज़ाइन करते है जो लम्बे समय तक फैशन में रहे न की कम समय में ही उनका फैशन चेंज हो जाए। रिंकू श्रॉफ  ने कहा आज का युवा एक ही स्टाइल में बंध के नहीं रह सकता वो जितनी जगह जाता है नयी तरह की ड्रेस पहनना पसंद करता है।

















































टिप्पणियाँ