बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ट्रेड रिसिवेबल डिस्काउंटिंग प्रणाली (ट्रेड्स) के लिए माइड प्राइवेट लिमिटेड के साथ भागीदारी की

 


बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एम1एक्सचेंज ट्रेड्स प्लेटफॉर्म पर सहभागिता हेतु माइंड सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ भागीदारी कीट्रेड्स एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो एमएसएमई को नीलामी प्र क्रया के माध्यम से प्रतिस्पर्धी दर पर अपनी व्यापार प्राप्तियों को वित्तपोषण करने में सहायता करता है। इस प्लेटफॉर्म पर एक से अधिक फाइनान्सर पीएसयू/ निगमित खरीदारों द्वारा स्वीकृत बीजकों पर बोली लगा सकते हैं।


रिसिवेबल एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (RXIL) और इनवॉइस मार्ट (A.TREDS Ltd.) के ट्रेड्स प्लेटफॉर्म के अलावा बैंक माइंड सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के एम1एक्सचेंज ट्रेड्स प्लेटफॉर्म पर फाइनान्सर के रूप में ऑन-बोर्ड है।


ट्रेड्स प्लेटफॉर्म का मुख्य उद्देश्य प्रणाली में लिक्विडिटी का सरल प्रवाह प्रदान करना और प्रतिस्पर्धी दर पर वित्त उपलब्ध कराना है। जैसे ही एमएसएमई द्वारा बिल प्रदान किए जाते हैं और इन्हें ट्रेड्स प्लेटफॉर्म पर बड़े निगमितों द्वारा अनुमोदित किया जाता है तो बैंक या फाइनान्सर बड़े निगमितों की जोखिम रेटिंग के आधार पर उनके लिए बोली लगा सकते हैं। एमएसएमई को बड़े निगमितों के साथ सहमत ऋण अवधि की प्रतीक्षा िकए बिना बैंकों या फाइनान्सरों से उनकी राशियां प्राप्त होंगी। प्लेटफॉर्म के माध्यम से भुगतान में लगने वाले समय को कम करने और लिक्विडिटी के सरल प्रवाह से यह सुनिश्चित होगा कि एमएसएमई निधियों की कमी के कारण कोई व्यवसाय के अवसर नहीं गवाएंएमएसएमई के लिए निधियों की लागत कम होगी क्यों क बैंक निगमित की जोखिम रेटिंग के आधार पर बोली लगाएंगे।


टिप्पणियाँ