एनएचपीसी ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी.आर.अम्बेडकर की 128वीं जयंती मनायी


एनएचपीसी में दिनांक 16 अप्रैल 2019 को भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता व समाज सुधारक भारत रत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकरकी 128वीं जयंती बड़े उत्साह से मनाई गई । श्री बलराज जोशीअध्यक्ष व प्रबंध निदेशकएनएचपीसी के साथ श्री एन.के. जैननिदेशक (कार्मिक) एनएचपीसी और श्री जर्नादन चौधरीनिदेशक (तकनीकी) एनएचपीसी इस अवसर पर उपस्थ‍ित थे । इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री जोशी ने उल्लेख किया कि डॉ. अम्बेडकर का जीवन दूसरो के अनुकरण के लिए एक उत्तम उदाहरण है । उन्होंने देश के विकास में और विश्व के व्यापक संविधानों में से एक भारतीय संविधान के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में उल्लेख किया । इस समारोह का विशेष आकर्षण बोध‍िसत्व भंते डॉ करूणाशील राहुल जी द्वारा मानवता का उत्थान विषय पर व्याख्यान था। कार्यक्रम के दौरान डॉ बी.आर. अम्बेडकर के जीवन चरित्र व उनके द्वारा किए गए योगदानों का उल्लेख करते हुए एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई । इस कार्यक्रम में एनएचपीसी अनुसूचित जात‍ि / अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ और एनएचपीसी ओबीसी कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारीगण व एनएचपीसी के अध‍िकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थ‍ित थे ।   


टिप्पणियाँ