पुलिस ने तीन शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के द्वारा लूट/चोरी में संलिप्त अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के पर्यवेक्षण मे सघन जाँच अभियान चलाया गया । चेकिंग के आदेश के क्रम में एसओ झंगहा जगत नारायण सिंह मय फोर्स के राजी पोखरी तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल पर तीन-तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे जिन पर शक होने पर पीछा करके बागेश्वरी मन्दिर के पास एक मोटरसाकिल के तीन सवार व्यक्ति पकड़ लिए गये तथा दूसरे मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले । पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः अमीरहमजा पुत्र स्व0 सादिर अली उम्र करीब 24 वर्ष निवासी समदार खुर्द थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर सलाउद्दीन पुत्र नसरुद्दीन उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ढाणा बुजुर्ग थाना हाटा जनपद कुशीनगर और गोलू पुत्र बृजराज उम्र करीब 21 वर्ष निवासी छोटकी खिरियहवा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर बताया । उनके पास से एक सीपीयू बरामद हुआ जिनसे सीपीयू के बारे में पूछताछ की गयी तो बता रहें कि साहब मोतीराम अड्डा से हम लोगों ने चुराया था जिसे बेचने जा रहे थे  पुनः पकड़े व्यक्तियों से मजीद पूछताछ की गयी तो बताये कि साहब हम लोग जनपद के थानों राजघाट  गुलरिहा खजनी सिकरीगंज पिपराइच आदि थाना क्षेत्र में व गैर जनपद कुशीनगर आदि स्थानों पर हम लोग चोरी किये हैं जो सामान हम लोगों बेचने के लिये चुरा कर झाड़ी में छिपाकर रखे हैं बताये गये स्थान पर उनको साथ ले  जाकर देखा गया तो निम्नलिखित सामान बरामद हुआ दो अदद मोटरसाइकिल अपाची व पैसन प्रो व एक अदद मोटरसाइकिल हिरो इंजन दो अदद इनवर्टर तीन अदद बैट्री एक अदद सीपीयू गैस सिलेण्डर 4 अदद एक अदद लैपटाप डाटा केबल कपड़ा भगोना सरसों का तेल वेट मशीन 2 अदद पंखा तीन अदद यूपीएस और 4 अदद एलसीडी मानीटर आदि सामान भारी मात्रा में बरामद हुआ पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दिये।


टिप्पणियाँ